सारा अली खान ने Instagram पर एक Video Share किया है. इस Video में वो संजय नाम के किसी लड़के से बात करती दिख रही है।
Sara Ali Khan latest News: सारा अली खान ने Instagram पर एक Video Share सभी को हैरान कर दिया है. सारा ने अपनी Instagram story पर एक Video Post किया है. इस Video में वो एक दम दुल्हन की तरह सजी Phone पर किसी लड़के से बात करती नजर आ रही है। उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि सामने वाला उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है। Video Share करते हुए खुद सारा ने भी लिखा कि संजय हमेशा ऐसे क्यों करता है? इसके साथ सारा ने गुस्से वाला emoji बनाया.
ये Video देखकर Netizens का भी सिर चकरा गया कि भई ये संजय आखिर है कौन और करना क्या चाहता है? क्या ये सारा का Boyfriend है? दूर का कोई कजन है? किसी सहेली का भाई? या सारा भाग कर शादी करने की Planning कर रही हैं? इस Video का सच क्या है वो तो तभी पता चलेगा तब सारा इस Video का Part-2 Share करेंगी.
Sara Ali Khan latest News
वैसे हो सकता है कि सारा ने किसी नए Project की Announcement करने के लिए ये तरीका चुना हो. वैसे भी Movie Announcement और Promote करने के लिए Film stars कोई भी अतरंगी पैंतरा अपनाने से पीछे नहीं हटते. शायद सारा का Game भी कुछ ऐसा ही हो.
चलिए Game जैसा भी हो सारा अली खान का लुक अच्छा लग रहा है और अगर अपनी Choice बताने की बात हो तो यही कहना चाहूंगी कि ये कोई मजेदार Short Film हो तो मजा आ जाएगा. आप क्या कहते हैं ? जब सारा Theater से लेकर OTT तक सबकुछ कर ही रही हैं तो एक Short Film में क्या जाता है?
Read More –
- Honor Choice Smartwatch Price in India: Honor ला रहा है नया Smartwatch, 15 फरवरी को होगा launch देखे Specification और Price
- Gogoro Pulse Electric Scooter: Gogoro ने लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे धांसू Gogoro Pulse Electric Scooter!
- Honor X9b Launch Date in India: 108MP कैमरे के साथ गदर Phone, Price जानकर उछल पड़ेंगे!
- Chhotu Dada के आगे पानी भरते हैं PM, गोलगप्पे बेच कर कमा डाले अरबों
- Flipkart Offer on Narzo N55: Flipkart पर मिल रहा है Amazon से कम दाम में Narzo N55, अभी देखें डीटेल्स