Blog Details

Singer Mallika Rajput Death

Singer Mallika Rajput Death: मशहूर Singer Mallika Rajput की Death, पंखे से लटका मिला शव!

Singer Mallika Rajput Death: आज Bollywood में Music Industry को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। आपको बता दूं कि विजयलक्ष्मी उर्फ Mallika Rajput का Death हुआ है। आपको बता दूं कि Singer के सुल्तानपुर स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में उन्हें मृत पाया गया है। Police के मुताबिक 13 फरवरी को Mallika Rajput का शव उनके घर के कमरे में पंखे से लटका पाया गया है।

Singer Mallika Rajput Death
Singer Mallika Rajput Death

Singer Mallika Rajput Death

बेटी की Death से पूरा घर में कोहराम मचा हुआ है, इतना ही नहीं Mallika Rajput के जितने भी चाहने वाले है। उनको भी काफी गहरा धक्का लगा है। अब उनके Fans के बीच खलबली मची है, कि आखिर Mallika Rajput ने फांसी क्यों लगाई? यदि आप भी इस News को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस Post के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

 

Singer के पंखे से लटका मिला शव

आपको बता दूं की मशहूर Singer Mallika Rajput का Death हुआ। उनकी Dead body उनके घर के Room में पंखे से लटका मिला। सूचना पर कोतवाली Police मौके पर पहुंची और सबका पंचायत नामा भर कर शव को Post Mortem में भिजवाया।

Mallika Rajput की मां Sumitra Singh ने बताया कि हम लोग लेटे हुए थे। पता नहीं चला Door Close की हुई थी उसके बाद Door खोलकर चिपका दी और light जल रही थी. हम 3 चक्कर लगाए Door नहीं खुला आखिर में लौटे और Window से जाकर तो देख खड़ी है।

Doors में हम टक्कर मार तो बेटियां हमारी लटकी थी। हम अपने Husband को बुलाए लड़कों को बुलाया लेकिन जान जा चुकी थी। कोई ऐसी बात नहीं थी हमसे ही थोड़ी बहुत बात हुई थी वह बराबर होता रहता था।

असल में Mallika Rajput की Death कैसे हुई है? इस बात का Post Mortem Report से हिसाब होगी आपको बता दो कि उनके चाहने वाले भी उनके Death का राज जाने के लिए काफी बेताब हो रहे है।

Singer Mallika Rajput Death
Singer Mallika Rajput Death

कौन थी Mallika Rajput?

आपको बता दूं की Mallika Rajput जानी-मानी Singer और अभिनेत्री भी थी। उनकी वर्तमान आयु 35 वर्ष की थी. उन्होंने साल 2014 में आई कंगना रनौत की Film Revolver रानी में काम किया था। इसके बाद Crime Comedy Film में Mallika ने Supporting Role भी निभाया था।

इसके अलावा उन्हें Singer शान के Songs यारा तुझे के Music Video में भी देखा गया था। साल 2016 में Mallika Rajput ने भारतीय जनता Party join की थी।

Attribute Details
Full Name Mallika Rajput
Nick Name N/A
Profession Actress, Singer, Writer
Date of Birth N/A
Date of Death 13 February 2024
Place of Birth Sultanpur, Uttar Pradesh
Place of Death Sultanpur
Age (as of 2024) 40
Father N/A
Mother N/A
Spouse N/A
Education Graduate
Alma Mater N/A
Organization N/A
Known for Film Director, Debut with “Endrathu Oru Naal”; Being Involved in a Kidnapping Case,
Residence Mumbai
Nationality Indian
Height (approx.) 5’7″
Religion Hinduism
Singer Mallika Rajput Death
Singer Mallika Rajput Death

Mallika Rajput Biography

अपने Filmy और राजनीतिक Carrier के Flop होने के बाद Mallika Rajput आध्यात्मिक रास्ते पर निकल पड़ी थी। साल 2022 में उन्हें उत्तर प्रदेश के भारतीय स्वर्ण संघ की National Security General के रूप में चुना गया था। आपको बता दूं की Mallika एक Train kathak Dancer भी थी बाद में उन्होंने खुद से गजल लिखना भी शुरू कर दिया था जिन्हें वह अलग-अलग कविता सम्मेलनों में भी Perform कर चुकी है।

 

एक YouTuber भी थी Mallika Rajput

Reports के माने तो Mallika Rajput ने अपना एक Youtube channel भी चलती थी। उन्होंने 4 साल पहले Pradeep Shinde नाम के शक्तिशाली की थी कहा यह जा रहा है कि Singer की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही थी। Mallika Rajput की अचानक हुई Death से उनका परिवार सदमे में है। Music Industry में भी शौक की लहर दौड़ गई है।

Read More –

Popular Category

Popular Category