Blog Details

Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video

Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video: सुज़ैन और अर्सलान Airport से घर क्यों लौटे?, गलती की वजह से नहीं मिली एयरपोर्ट के अंदर एंट्री

Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video: बॉलीवुड के Popular Actor ऋतिक रोशन की Ex Wife सुजैन खान अक्सर अपने Boyfriend अर्सलान गोनी के साथ Spot होती हैं। नए साल के Celebration और Vacation Enjoy करने के लिए सुजैन और अर्सलान शनिवार सुबह मुंबई Airport पर पहुंचे थे।

Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video
Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video

लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि Sussanne और Arslan को वापस घर लौटना पड़ा। आइए जानते हैं कि Sussanne और Arslan एयरपोर्ट से ही घर वापस क्यों लौट आए?

 

Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video: सुज़ैन और अर्सलान Airport से घर क्यों लौटे?

नए साल के स्वागत और Vacation Enjoy करने के लिए सुजैन और अर्सलान शनिवार सुबह मुंबई से बाहर जाने के लिए Airport पर पहुंचे। उनके Airport पर कई Video social media पर Viral हो रहे हैं।

Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video
Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video

Social media पर वायरल हो रहे एक Video में सुजैन खान और अर्सलान गोनी Airport के गेट पर कागजात दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सुजैन के पास सभी कागजात हैं लेकिन अर्सलान शायद अपना Passport घर पर भूल गए हैं। इसलिए अर्सलान के पास Passport नहीं होने के Reason से दोनों वापस घर लौट गए।

 

Netizens ने किया ट्रोल

सुजैन और अर्सलान के Social media पर वायरल हुए Airport पर के Video पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। एक Netizens ने टिप्पणी कि, “तुम लोगों को कहीं जाना था या बस फोटो क्लिक करें करने के लिए Airport पर आए थे?” तो दूसरे यूज़र ने लिखा, “So careless?”

हृतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में Marriage की थी। लेकिन कुछ साल बाद दोनों का Divorce हो गया। सुजैन और हृतिक रोशन के 2 Children हैं। 

Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video
Sussanne Khan And Arslan Goni Airport Video

सुजैन पिछले कुछ सालों से अर्सलान गोनी को Date कर रही हैं, जबकि हृतिक रोशन कुछ महीनों से Actress और Singer सबा आज़ाद को Date कर रहे हैं। हृतिक और सुजैन के Photo और Video social media पर अक्सर Viral होते रहते हैं।

कुछ दिनों पहले हृतिक का Family के साथ एक photo social media पर Viral हुआ था। कुछ दिनों पहले सबा आज़ाद हृतिक रोशन के Family के साथ Sunday lunch के लिए उनके घर गई थीं।

 

सुजैन और अर्सलान फैंस ने लिए मजे

सुजैन खान और अर्सलान गोनी का ये video social media पर सामने आते ही लोगों ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया। एक ने कहा, ‘इतनी बड़ी Negligence कैसे हो सकती है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘वे just media का Attention चाहते हैं।’ एक और ने कहा, ‘कहीं जाना भी था या Airport only पर photo click कराने आए थे।’ एक ने कहा, ‘ऋतिक होता तो शक्ल से entry मिल जाती है। अब Suzanne को अफसोस हो रहा होगा।’

2014 में सुजैन खान और ऋतिक रोशन Divorce लेकर अलग हो गए थे। उनके 2 son हैं। ऋतिक से अलग होने के बाद सुजैन model-actor अर्सलान गोनी को Date कर रही हैं। वहीं, ऋतिक भी Life में आगे बढ़ गए हैं और Actress सबा आजाद के साथ Relationship में हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Volvo EM90 luxury Electric MPV करने Toyota का खेल खत्म, आ रही है 5 Star जैसे Features के साथ 

MV Agusta Limited-Edition Adventure Tourer के साथ घमंड चूर करने हिमालय 450 की, आ रही है, जल्द होगी लॉन्च | जाने Best Information

Popular Category

Popular Category