Techno Gamerz Car Collection: YouTube की दुनिया में लोकप्रिय Gamer Techno Gamerz की Videos आपने कभी न कभी जरूर देखी होगी। आज के समय में कई सारे लोग YouTube पर Content Creation करके महीने का लाखो करोड़ो रुपए कमाते है।
आज लोगो ने दुनिया में YouTube की मदद से बहुत बड़ी सफलता भी प्राप्त की हैं और इसी YouTube की दुनिया से आज हम आपके लिए Techno Gamerz Car Collection की जानकारी लेकर आए है। YouTube पर Techno Gamerz की गेमिंग Videos को लोग बहुत सारा प्यार देते हैं, इसी कारण आज ये भारत में एक सफल और लोकप्रिय YouTube बन चुके है।
ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Techno Gamerz Car Collection के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आज के इस Post में हम आपको Techno Gamerz Car Collection की जानकारी देंगे।
कौन हैं Techno Gamerz?
Techno Gamerz का असली नाम Ujjwal Chaurasia हैं और आज के समय में ये भारत में लोकप्रिय YouTuber और Gamer है। इनका जन्म भारत के नई दिल्ली में 12 जनवरी 2002 को हुआ था और इस समय Ujjwal केवल 21 साल के ही है। उज्ज्वल को बचपन से ही Computer Games खेलना का बहुत शौंक था।
इसी कारण उन्होंने 2017 में अपना Techno Gamerz के नाम से YouTube Channel बनाया और उसपे Games को खेलना कैसे हैं इस तरह की Videos उज्ज्वल ने बनाकर Upload करनी शुरू कर दी। जिसके कुछ समय बाद उज्ज्वल ने अपने Channel पर Gaming से जुड़ी Videos डालनी शुरू कर दी और इनके Gaming के Videos को लोगो ने खूब प्यार दिया।
जिसके बदौलत आज के समय में Techno Gamerz YouTube Channel पर 37 Million से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और भारत में इनका YouTube Channel Gaming Category कुछ सबसे बड़े Channels में से एक है। इस Channel के आलावा उज्ज्वल का एक ओर Channel हैं Ujjwal करके जिसपे 10 Million से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए है।
Techno Gamerz Car Collection
YouTube और Social media की मदद से Ujjwal ने आज करोड़ो रुपए की संपति बनाई हैं जिसके बदौलत उज्ज्वल ने अपने पैसों को कई गाड़ियां में भी लगाया हैं, उज्ज्वल ने अपने एक Interview में बताया था कि इन्हे गाडियां रखने का भी शौंक है।
अगर Techno Gamerz Car Collection की बात करें तो आज के समय में इनके पास दो Luxury गाड़ियां Mercedes Benz CLA और Audi Q3 इनके Car Collection में शामिल है।
Mercedes Benz CLA
जर्मन कार Company Mercedes के बारे में तो आप जानते ही होंगे, Techno Gamerz के पास इस समय Mercedes Benz CLA गाड़ी हैं जो कि एक Luxury Segment की गाड़ी है। भारत में कई लोगो का Mercedes गाड़ी खरीदना सपना हैं और Techno के Car Collection में यह गाड़ी भी शामिल है।
अब अगर Mercedes Benz CLA के Price के बारे में बात करें तो भारत में इस गाड़ी की Price 40 लाख रुपए से 75 लाख रुपए के बीच की है। Techno Gamerz के पास Mercedes Benz CLA का top Model है। साथ ही में आपको बता दें कि इस Mercedes की लुक भी देखने में बहुत शानदार हैं जिसके कारण सभी लोगो को ये गाड़ी बहुत पसंद आती है।
Audi Q3
Audi Company की Audi Q3 गाड़ी भी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, यह एक 5 सीटर SUV luxury Segment की गाड़ी है। Techno Gamerz Car Collection में Audi Q3 गाड़ी भी शामिल हैं, इनके पास यह Audi सफेद रंग की है।
अगर Audi Q3 गाड़ी के Price के बारे में बात करें तो भारत में इस गाड़ी की Price 45 लाख से लेकर 55 लाख रुपए तक की है।
Car Name | Price Range (INR) |
Mercedes Benz CLA | 40 Lakhs to 75 Lakhs |
Audi Q3 | 45 Lakhs to 55 Lakhs |
YouTube ने बदल दी पूरी जिंदगी!
आज के समय में Techno Gamerz हर साल सिर्फ YouTube की मदद से करोड़ो रुपए कमाते हैं, अगर Techno Gamerz Net Worth के बारे में बात करें तो Reports के अनुसार इनकी Net Worth लगभग 2 Million Dollars से अधिक है।
हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Techno Gamerz Car Collection के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी Techno Gamerz के Car Collection बारे में जानकारी मिल सके।
इन्हें भी पढ़ें –
Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी
Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर
The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय