Blog Details

Upcoming Crime Thriller Movies 2024

Upcoming Crime Thriller Movies 2024: साल 2024 ये Movies मचाएंगी धमाल, यहाँ है ‘टॉप 5 थ्रिलर’ सीरीज! देखे लिस्ट…

Upcoming Crime Thriller Movies 2024: इस साल आपको अलग-अलग विषयों पर Web Series और Movies का भरपूर आनंद मिलने वाला है। इनमें से कई Crime, Thriller और Suspense पर आधारित Web Series और Movies आपके सामने पेश की जाएंगी। चलिए जानते हे कि ये कौन सी Web Series और Movies हैं और कब Release होंगी।

Upcoming Crime Thriller Movies 2024
Upcoming Crime Thriller Movies 2024

Upcoming Crime Thriller Movies 2024

हर किसी को Action और Comedy जैसी अलग-अलग Movies का शौक होता है। साल 2024 में कुछ खास Thriller Movies आने वाली हैं, जो दर्शकों को एक अलग तरह से Thrilled करेंगी। Thriller Films की खासियत उनकी कहानी और चौंकाने वाले सीन होते हैं, जो हर किसी का ध्यान आकर्षित करते है। अगर आप 2024 में Thriller Movies देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो ये Movies आपको जरूर लुभाएंगी।

 

Aparshakti Khurana – बर्लिन

Aparshakti Khurana अपनी आने वाली Thriller Film “बर्लिन” को लेकर काफी Excitement है। इस Movie में वो अतुल सभरवाल के साथ मिलकर काम कर रहे है। उनकी भूमिका एक गूंगे और बहरे व्यक्ति की है, जिस पर जासूसी का आरोप लगने के बाद उसे Arrested कर लिया जाता है। जैसे-जैसे स्टोरी आगे बढ़ती है और सच्चाई सामने आती है, वैसे-वैसे audience की उत्तेजना बढ़ती जाती है।

 

Kareena Kapoor – द बकिंगहॅम मर्डर्स

Kareena Kapoor की “द बकिंघम मर्डर्स” इस साल की सबसे Most Awaiting Thriller Film है। Kareena इसमें एक परेशान पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं, जिसका नया केस उसके दर्दनाक अतीत की यादें ताजा कर देता है। Movie का निर्देशन जाने-माने निर्देशक हंसल मेहता ने किया है। Release से पहले ही “द बकिंघम मर्डर्स” को दुनियाभर में सुर्खियां मिल रही है।

 

Yami Gautam – आर्टिकल 370 

Yami Gautam अपनी Movies के चुनाव के लिए जानी जाती हैं और अब वह “आर्टिकल 370” के साथ वापसी करेंगी। इस Movie में वह निर्देशक आदित्य सुहास जंबाल के directing में काम कर रही हैं और उनके साथ Priyamani और Arun Govil भी नजर आएंगे। “article 370” 2016 के Kashmir अशांति के बाद आतंकवाद पर नकेल कसने की Yami Gautam की कोशिश है। इससे “article 370” साल की सबसे Awaiting Thriller Film बन गई है।

 

Ajay Devgn – शैतान

Ajay Devgn, आर माधवन और ज्योतिका एक साथ मिलकर एक आगामी Horror-Thriller Film ‘शैतान’ में काम कर रहे है। इसका Teaser हाल ही में Release किया गया था, जिसने Movie को लेकर हर किसी में काफी Excitement पैदा कर दी है। ये Movie काला जादू के इर्द-गिर्द घूमती है और ये देखना Thrillk होगा कि ये किस तरह से डरावनेपन को पेश करेगी। विकास बहल द्वारा directed ‘शैतान’ 8 मार्च, 2024 को cinemas में Release होने वाली है।

 

Alia Bhatt – जिगरा

Film Industry की मशहूर अभिनेत्री Alia Bhatt जल्द ही Thriller Film ‘जिग्रा’ में नजर आने वाली है। Movie के निर्देशक वासन बाला हैं और आलिया इन दिनों ही इसकी Shooting कर रही है। Movie की कहानी Alia Bhatt के जेल से बाहर निकलने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है। साल की सबसे बेहतरीन Thriller Films में से एक मानी जा रही है, जिसे देखना किसी Thrill से कम नहीं होगा!

 

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Censor Board: शाहिद-कृति के इंटीमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai, जाने पूरी Details

Nora Fatehi Audition Video Viral: Bollywood में आने से पहले ऐसे काम कर रही थीं नोरा फतेही, पुराना Video हुआ Viral

Black Movie OTT Release: 19 साल बाद OTT पर Release हुई अमिताभ-रानी की ‘ब्लैक’

Vivo X100 Pro+ अप्रैल में होगा SmartPhone launch! जानिए क्या होगी कीमत और Specification

Popular Category

Popular Category