Blog Details

Vivek Bindra Income

Vivek Bindra Income: Net Worth, Education, Business पूरी डिटेल्स 

Vivek Bindra Income: विवेक बिंद्रा यह नाम आज हर एक Social Media Platform पर Trend कर रहा है। विवेक बिंद्रा जो भारत के एक बड़े Youtuber, Motivational Speaker और Businessman के रुप में जाने जाते हैं।  आज की इस पोस्ट में हम विवेक बिंद्रा की Income, Business, Net Worth और Controversy बारे में जानेंगे। 

 

Vivek Bindra Income 

विवेक बिंद्रा जी Public Speaking Workshops और Training program के जरिए काफी अच्छी Income बनाते हैं। बड़े-बड़े corporate events में या फिर conference में उन्हें अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है और उससे उनकी Income होती है।

विवेक बिंद्रा जी Entrepreneurship  और Business management पर जो किताबें लिखी है जैसे की “10 rules of success” और “Winning the Battle of Life” इन किताबों की भारत में काफी अच्छी sales हुई है। 

Vivek Bindra Income
Vivek Bindra Income

विवेक बिंद्रा जी को उनके YouTube channel से ad revenue generate होता है। आज की तारीख में उनके YouTube channel पर 21.4 million subscribers है।

Social Blade के अनुसार विवेक बिंद्रा जी के YouTube channel की सालाना Income 93k – 1.5 million dollars इतनी है। अगर भारत की मुद्रा मे Calculate करें तो यह YouTube Income 77,40,072 रुपये से लेकर  12,50,65,204 रूपये के बीच होगी।

नाम  विवेक बिंद्रा
नेट वर्थ  रु. 90 करोड़
मासिक आय रु. 85 लाख
वार्षिक आमदनी रु. 10 करोड़
संपत्ति रु. 30 करोड़
गुण मूल्यांकन रु. 35 करोड़
संपत्ति का मूल्यांकन रु. 20 करोड़

 

विवेक बिंद्रा प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

विवेक बिंद्रा जी का जन्म 1978 में दिल्ली में हुआ। वह एक Middle Class Family से आते हैं। बचपन में विवेक बिंद्रा जी को बहुत सारी Difficulties का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपनी पढ़ाई St. Xavier High School दिल्ली से की है और उन्होंने अपनी Education Delhi University से पूरी की है। 

विवेक बिंद्रा जी ने Amity Business School से मार्केटिंग में MBA किया है। विवेक बिंद्रा जी ने अपने Career की शुरुआत Sales and Marketing से की की है।

उन्होंने HCL Technologies और Infosys जैसे बड़े कंपनियों में काम किया है। उसके बाद उन्होंने अपनी खुद की कंपनी शुरू की जिसका नाम है ग्लोबल एक्ट (Global ACT), जो Business Training and Consulting देती है।

विषय जानकारी
जन्म 1978, दिल्ली, भारत
शिक्षा St. Xavier’s High School, Delhi; MBA (Marketing) from Delhi University; MBA (Marketing) from Amity Business School
पेशेवर कैरियर HCL Technologies और Infosys में काम; ग्लोबल एक्ट (Global ACT) की स्थापना, जो बिजनेस ट्रेनिंग एंड कंसलटिंग प्रदान करती है।
YouTube Subscribers 21.4 मिलियन
YouTube Income (annually) $93k – $1.5 million (Rs 77,40,072 to Rs 12,50,65,204)
Big Business revenue 172 करोड़ रुपये
Net worth 11 मिलियन डॉलर (90 करोड़ रुपये तक)
Controversy with Sandeep Maheshwari #StopVivekBindra hashtag trend, जिसमें संदीप महेश्वरी ने उनको एक बड़े business scam के रूप में लाने का आरोप लगाया।

 

विवेक बिंद्रा की बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड

Vivek Bindra जी का primary source of Income उनका बिजनेस यानी कि बड़ा Business Private Limited है। विवेक बिंद्रा जी की कंपनी बड़ा Business Pvt Ltd Business Leadership Training और और Consulting के प्रोग्राम चलाती है। 

अलग-अलग कैटेगरी के लोगों के लिए बड़ा Business Private Limited Course Offer करता है जिसकी प्राइस 10,000 से लेकर 50000 तक होती है।

बड़ा बिजनेस का काफी famous program 10 Days MBA जिसकी फी  50,000 थी लेकिन संदीप माहेश्वरी के साथ हुई Controversy  के बाद अब वह Free मिल रहा है। 2022 के According to financial report बड़ा Business Private Limited का रेवेन्यू 172 करोड़ है। 

 

विवेक बिंद्रा नेटवर्थ 

विवेक बिंद्रा जी की आज की तारीख में नेटवर्थ 11 million dollars के आसपास है यानि की भारत की मुद्रा मे 90 करोड़ रुपये है। यह नेटवर्थ उनके बड़ा Business Private Limited से, Youtube channel की कमाई से, और वह जो Motivational session देते हैं उनसे होती है उनसे होती है। 

 

विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी विवाद

हाल ही में संदीप महेश्वरी सर, जो भारत के एक मशहूर Youtuber और Motivational Speaker है। उन्होंने उनके Youtube channel पर एक वीडियो बनाई थी Business Scams को Exposed करते हुए, उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया था। 

विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी विवाद
विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी विवाद

उस वीडियो के बाद विवेक बिंद्रा जी ने उस वीडियो के जवाब में अपने Youtube channel पर वीडियो बना दी और वहां से एक Controversy खड़ी हुई है। संदीप महेश्वरी सर ने बड़ा Business Private Limited को एक बड़ा business scam कहा है। इसके चलते हुए Youtube, Twitter इस तरह के Social Platform पर #StopVivekBindra का Hashtags Trend कर रहा है।

 

 

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Vivek Bindra Income की Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो और परिवार के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Vivek Bindra Income की Information मिल सके। ऐसे ही ओर भी Business से जुड़ी Success की Stories पढ़ने के लिए Acwebsolution.in के साथ जुड़े रहे।

 

FAQs – Vivek Bindra Income

Q. 1 Vivek Bindra का जन्म कब हुआ?

Ans. 1978, दिल्ली, भारत

Q. 2 Vivek Bindra ने शिक्षा कंहा से ग्रहण की है?

Ans. सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, दिल्ली; दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए (मार्केटिंग); एमिटी बिजनेस स्कूल से एमबीए (मार्केटिंग)।

Q. 3 Vivek Bindra के YouTube Income (annually) कितनी है?

Ans. $93k – $1.5 मिलियन (77,40,072 रुपये से 12,50,65,204 रुपये)

Q. 4 Vivek Bindra के YouTube Subscribers कितने है?

Ans. 21.4 मिलियन

 

इन्हें भी पढ़ें -–

Biryani Business दो बहनों ने बिरयानी बिजनेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने Top Best Information

Bikaji Success Story: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000 करोड़ की कंपनी, जाने पूरी कहानी!

Popular Category

Popular Category