Vivek Bindra Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर मशहूर YouTuber Vivek Bindra काफी ज्यादा सुर्खियों में है। वह Twitter पर भी काफी ज्यादा Trend कर रहे हैं। कुछ दिन पहले Vivek Bindra और Motivational Speaker संदीप माहेश्वरी के बीच एक जंग सा छिड़ गया था।
अभी इस जंग ने थमने का नाम नहीं लिया कि फिर से एक बार Vivek Bindra पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और वह फिर से Internet पर काफी ज्यादा Headlines बटोर रहे हैं।
इस बार Internet पर सुर्खियां पर बटोरने का Reason उनका निजी मामला है। दरअसल उनकी पत्नी के भाई ने उन पर case filed कराया है। हाल में ही इंटरनेट पर Vivek Bindra का एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। यदि आप भी इस viral video के बारे में details से Information चाहते हैं तो इस Post के अंत तक बन रहे…
Vivek Bindra Viral Video
दरअसल इंटरनेट पर एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। इस viral video में Motivational Speaker विवेक बिंद्रा को साफ-साफ देखा जा सकता है, कि वह अपनी पत्नी को बुरी तरीके से Beating करते हुए दिखाई दिये।
इंटरनेट पर यह Video आग के रफ्तार से Viral हो रहा है। उनके Subscriber इस बात को जानने के लिए काफी Curious हो रहे हैं कि अपनी नई नवेली दुल्हन को इस तरह Vivek Bindra क्यों पीट रहे हैं? आपको पता हो कि इसी साल 6 दिसंबर 2023 में Vivek Bindra ने शादी की है।
Vivek Bindra Viral Video
शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ही इस तरह का मामला इंटरनेट पर काफी तेजी से Video हो रहा है। इस मामले को तह तक जाने के लिए लोग काफी ज्यादा Curious हैं।
क्या है पूरा मामला?
Motivational Speaker विवेक बिंद्रा का अपनी पत्नी को बुरी तरीके से पीटने वाला Video इंटरनेट पर काफी तेजी से Viral हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने की Arrest का प्रयास काफी तेज कर दिया है।
हालांकि इस मामले में विवेक की पत्नी अनिका के भाई की तरह ही पर Noida Sector 126 थाने में 14 दिसंबर को मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन मामले ने Friday को उसे समय तूल पकड़ लिया।
जब इस घटना का कई सारे video social media पर viral होने लगा इसके बाद खुलासा हुआ। लेकिन मामले में Motivational Speaker के खिलाफ FIR की गई है।
फिर According to FIR पिटाई के बाद उनकी पत्नी का कई दिनों तक दिल्ली के एक नीचे Hospital में इलाज चला। उनके कान का पर्दा भी फट गया According to police वह सभी Aspects का ध्यान में रखकर cases की जांच कर रही है।
Vaibhav Shukla ने दर्ज कराया FIR
Motivational Speaker विवेक बिंद्रा की पत्नी के भाई Vaibhav ने बताया कि उनकी बहन यानिका का की शादी 6 नवंबर को Vivek Bindra के साथ Lalit Ma Nagar Hotel में हुई थी। Complaint में बताया गया कि विवेक इस समय Noida Sector 94 स्थित Supernova West Residency में रहते हैं।
शादी के करीब 1 महीने बाद 7 दिसंबर को सुबह ढाई से तीन बजे तक Vivek Bindra अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे, इसी बीच Vivek Bindra की पत्नी अनिका ने बीच Rescue करने का Attempt किया।
Vivek Bindra Viral Video
इससे Vivek Bindra काफी नाराज हो गए और उसे कमरे में बंद कर दिया। फिर के अनुसार Vivek Bindra ने गाली गलौज करते हुए यानीका को बहुत बुरी तरीके से मारपीट के दौरान यानिका के बाल नोचने से उनके सिर पर भी घाव हो गए। इसके साथ ही उनके कान का पर्दा फट गया इस वजह से उन्हें सुनाई देना बंद हो गया।
गुस्से में Vivek Bindra ने पत्नी का Mobile भी तोड़ दिया। इसके बाद कई दिन तक यानिका का दिल्ली के Private Hospital में Treatment चला।
इन्हें भी पढ़ें –