Royal Enfield Bullet 350 के ऑन रोड Price की बात करें तो यह Bike 4 Variants के साथ उपलब्ध है, पहले Variants की Price 1,98,680 लाख रुपए है। और हरीश मोटरसाइकिल के Military silver Variants की ऑन रोड दिल्ली Price 2,04,601 लाख रुपए है।

Royal Enfield Bullet को अगर आप नगद खरीदना चाहते हैं और इसको खरीदने के लिए आपके पास इतने नगद पैसे नहीं है। तो आप इसको काम किस्तों पर भी खरीद सकते है।

इस धाकड़ Royal Enfield के सुविधा में देखा जाए तो इसमें नई Technology की बहुत सी सुविधा दी जाती है। जैसे इसमें एक Analog Instrument Console, के साथ में Bluetooth Connectivity, USB Charging Port, Odometer, Speedometer, Halogen headlight, Passenger footrest, Tail light bulb जैसी बहुत सी सुविधा इस Bike में दी जाती है।

Royal Enfield की इस धाकड़ Bike को शक्ति देने के लिए इसमें 349 CC का फोर स्ट्रोक का Single Cylinder air Cooled Engine दिया जाता है। इस Engine की Max Power 20.4 PS के साथ 6100 rpm Max Power को यह Engine Produce करता है।

इस Bike में 13 लीटर की टंकी दी जाती है। जो इस Bike को 37 किलोमीटर पर लीटर का Mileage देती है। और इस Bike की Top Speed 110 किलोमीटर की है।

Royal Enfield Bullet के Suspension और Break के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर Telescopic Torque Suspension और पीछे की तरफ Twin Tube Emulation Shock Absorber Suspension दिया जाता है।

इस Engine की Max Talk 27 Nm के साथ 4000 RPM की Max torque power यह Engine जनरेट करता है। इस Bike में 5 गियर Box दिए जाते है।