Blog Details

Yes Bank Share Deal Details

Yes Bank Share Deal Details: इस डील से Yes Bank के Share ने 20% का मारा उछाल, जाने पूरी डिटेल्स!

Yes Bank Share Deal Details: भारतीय Share Market में इस समय कई Companies के Share बहुत अच्छा Perform कर रहे हैं और वो सभी Share अपने निवेशकों को काफी अच्छा Return भी दे रहे है। जिसमे से एक Yes Bank का भी Share हैं, Share Market में जिन लोगो के पास भी इस समय Yes Bank के Share थे उन सभी की मौज हुई पड़ी हैं क्योकि Yes Bank के Share ने इस समय काफी अच्छी उछाल मारी है।

पिछले एक हफ्ते के अंदर Yes Bank के Share ने 20 फीसदी से अधिक का उछाल मारा हैं, जिसके कारण इस Company के सभी निवेशक गद्द-गद्द हुए पड़े है। पर हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक डील का कारण हैं, और इसी डील के कारण आज Yes Bank का Share इतने तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।

Yes Bank Share Deal Details
Yes Bank Share Deal Details

अगर आपको Yes Bank Share Deal Details के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं तो आज के इस Post में हम Yes Bank Share Deal Details के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, ताकि आपको पता लग सके कि किस डील के कारण Yes Bank के Share ने इतनी तेजी पकड़ी है।

Yes Bank Share Deal Details

बहुत समय से भारत की No.1 Private Bank HDFC, Yes Bank की कुछ Equity खरीदने के लिए बात कर रही थी, पर RBI से मंजूरी ना मिलने के कारण HDFC Bank यह डील नहीं कर पा रहा था। पर बीते सोमवार के दिन रिज़र्व Bank of india ने HDFC को इसके लिए मंजूरी दे दी हैं और मिली Reports के अनुसार HDFC को Yes Bank में 9.5% की Equity खरीदनी की मजूरी मिल गयी है।

Yes Bank Share Deal Details
Yes Bank Share Deal Details

इसी कारण तब से Yes Bank के Share में तेजी आयी हुई हैं और सभी Yes Bank के निवेशक भी खुश हुए पड़े है। आपको बता दें कि HDFC की डील के बाद ही Yes Bank के Share ने अपना 52 Week high का भी नया Record बनाया है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Stock Market | Share Market (@worldofstockmarket)

अब Yes Bank के Share का 52 Week Highest ₹32.70 हो चूका हैं, वही आज 8 फरवरी 2024 के दिन Yes Bank के Share की कीमत ₹29.95 हो चुकी है।

Experts का ये हैं कहना!

Yes Bank के Share में तेजी को देखते हुए इस समय कई Experts इसको लेकर काफी Positive हो चुके हैं और इसी में Wealthmills Securities में equity strategy के Directv क्रांति बथिनी ने कहा कि “HDFC Bank द्वारा Yes Bank में अतिरिक्त Equity का अधिग्रहण long term दृष्टिकोण के लिए काफी हद तक सकारात्मक है, जो इसे Stability प्रदान करता है”

इसके आलावा Revolution Bithini ने कहा कि “इसके साथ ही हमें यह देखने की भी जरूरत है कि यह Equity के बाद Yes Bank का Performance कैसा रहता हैं और इसी से हमे Yes Bank के Future के बारे में पता चल सकेगा”

Market Cap में भी आया उछाल!

आपको बता दें कि Yes Bank के Share Price में उछाल आने के बाद इसके Market Capitalization में भी उछाल देखने को हमे मिला है। इस समय Yes Bank का कुल Market Cap 80,000 करोड़ से अधिक का हो गया है। इसके आलावा Yes Bank के Share ने अभी भी तेजी पकड़ी हुई है।

यही पिछले साल अक्टूबर के महीने में Yes Bank का एक Share 15 रुपए के आस पास trade कर रहा था, वही आज यह Share 30 रुपए के पास में पहुंच चूका है। जिसके कारण उस समय जिन्होंने Yes Bank में अपना पैसा निवेश किया होगा उनका पैसा इस समय डबल हो गया होगा।

हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Yes Bank Share Deal Details के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी Yes Bank Share Deal Details के बारे में जानकारी मिल सके।

नोट: Share Market में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता हैं, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी से सलाह जरूर लें। यहाँ पर ये चीज सिर्फ जानकारी के लिए दी गयी है।

Aman Gupta Car Collection: अमन गुप्ता हैं इन Luxury गाड़ियों के मालिक, देखे पूरा कलेक्शन!

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Censor Board: शाहिद-कृति के इंटीमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai, जाने पूरी Details

Nora Fatehi Audition Video Viral: Bollywood में आने से पहले ऐसे काम कर रही थीं नोरा फतेही, पुराना Video हुआ Viral

Black Movie OTT Release: 19 साल बाद OTT पर Release हुई अमिताभ-रानी की ‘ब्लैक’

Popular Category

Popular Category