Blog Details

Zobox Success Story

Zobox Success Story: पुराने Smartphones से बना डाला 50 करोड़ का बिजनेस, जाने पूरी स्टोरी 

Zobox Success Story: आज हमारा देश भारत, Startup का Hub (हब) रहा है क्योंकि रोजाना नए Startup भारत में शुरू हो रहे हैं और कई Startup तो आज के समय में यूनिकॉर्न भी बन चुके हैं। यहां यूनिकॉर्न का मतलब है कि जब किसी Startup की value 1 billion dollars से ज्यादा हो जाती है तो वह Startup Unicorn बन जाता हैं।

According to Reports इस समय भारत में 100 से ज्यादा Unicorn Startup है तो इस चीज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में किस रफ्तार से आज के समय में Startup की Growth हो रही हैं। इसलिए आज हम आपके लिए Startup की दुनिया से एक Success की Story लेकर आए हैं, जिसमें इस Business के Founder ने old mobile फोन की हेल्प से करोड़ों की Company खड़ी कर दी है।

Zobox Success Story
Zobox Success Story

यहां पर हम बात कर रहे हैं नीरज चोपड़ा की जिन्होंने Zobox नाम के Startup को शुरू किया था और आज यह Startup करोड़ो का बन चुका है। आज के इस पोस्ट में आप Zobox Success Story के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे कि नीरज चोपड़ा ने कैसे अपने इस Business को करोड़ों का बना डाला है।

 

Zobox Success Story की शुरुआत

नीरज चोपड़ा का जन्म भारत के Delhi city में हुआ था, इनके दादाजी विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आए थे और पाकिस्तान में ही अपना सब कुछ छोड़कर उन्होंने यहां से अपने Family का सब कुछ नया बनाया था। नीरज के पिता Hong Kong में export import का Business करते थे और इसी कारण नीरज जब 18 साल के हुए तो साल 2000 में वह अपने पिता के पास Hong Kong चले गए।

Hong Kong पहुंचने के बाद नीरज ने अपनी पूरी पढ़ाई Hong Kong में ही पूरी की, और वहां 12 सालों तक अपने पिता का export का Business भी संभाला। सब कुछ ठीक चल रहा था पर अचानक ही साल 2012 में नीरज को भारत देश लौटना पड़ा क्योंकि उनके चाचा जी का death हो गया था।

Zobox Success Story
Zobox Success Story

भारत आने के बाद नीरज ने देखा कि भारत में power bank की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है पर इसका अभी तक ज्यादा Production होने शुरू नही हुआ हैं। इसी कारण नीरज ने Hong Kong से power bank को इंडिया में import करवाना शुरू कर दिया, फिर उन्होंने यहां पे 5 सालों तक power bank और Electronics का business किया और यहां से Experience लेने के बाद साल 2020 में उन्होंने खुद की Company बनाने का निर्णय किया और यहीं से उनके Zobox Startup की Beginning होती है।

 

कोरोना काल में शुरू किया था बिजनेस!

नीरज जब Zobox Company की Beginning कर रहे थे, उसी समा भारत में lockdown लग गया था और इसी कारण उन्होंने अपने इस Business प्लान को थोड़े समय बाद दिसंबर 2020 में शुरू कर दिया। नीरज ने Zobox Company में पुराने mobiles को Refurbished करके बेचना शुरू किया, यहां पर नीरज पुराने mobiles को Purchase लेते थे और उन्हें सही करके दोबारा से बेचते थे। आपको बता दें कि यह Business शुरू करते ही उनका यह Business तेजी से आगे बढ़ने लग पड़ा था।

Zobox Success Story
Zobox Success Story

Beginning के समय उनके लिए थोड़ी मुश्किल था क्योंकि उस समय उन्हें कुछ ज्यादा अच्छा response नहीं मिलता था, शुरू में वह केवल मुश्किल से 100 मोबाइल ही sell पाते थे पर आज Story बिल्कुल अलग है।

 

आज बन चुकी है करोड़ों की कंपनी!

कोरोना काल में शुरू हुई Zobox Company आज करोड़ों की बन चुकी है, एक समय ऐसा था जब नीरज इस Company के द्वारा सिर्फ difficult से कुछ ही मोबाइल sell पाते थे। पर आज के समय में हर दिन उनके 20 हजार से 25,000 मोबाइल आसानी से बिक जाते हैं। इसके आलावा नीरज ने दिल्ली के Karol Bagh में एक छोटा space भी बनवाया हुआ हैं जहां पर इनकी Team Mobile Repairing भी करती हैं।

वहीं अगर अभी हम इस Company के Turnover की बात करें तो इस समय Zobox Company का Turnover 50 करोड रुपए तक पहुंच गया है, जिसके कारण यह Company करोड़ों की बन चुकी है।

 

Zobox Success Story Overview

Topic Details
Title Zobox Success Story
Neeraj Chopra’s Background Domestic और international स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव। भारत में Refurbished Gadget Industry में अग्रणी।
Zobox’s Launch and Development रीफर्बिश्ड मोबाइल फोन में विशेषज्ञता वाले एक गतिशील बी2बी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड के रूप में 2020 में स्थापित किया गया। नवीनीकृत मोबाइल फोन में बाजार के अग्रणी के रूप में उद्योग को नया आकार देना।
Future of Refurbished Gadgets बजट-अनुकूलता और पर्यावरण-जागरूकता के कारण बढ़ती मांग।
Mantra for Success quality, latest model और नवाचारों पर Concentrate करते हुए budget-friendly लागत पर बेहतरीन नवीनीकृत गैजेट उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता।
Zobox’s Contribution to Sustainability पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता।

नीरज ने कभी भी हार नहीं मानी और हमेशा ही positive thinking रखी, यही कारण है कि उन्होंने पुराने Mobile फोन की हेल्प से आज इतनी बड़ी Company बना डाली है। इससे हमें यह सीखने को मिलता है कि इंसान की सोच बड़ी और positive होनी चाहिए, अगर ऐसा हैं तो वो इंसान कुछ भी कर सकता हैं।

 

Zobox Success Story Interview

 

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Zobox Success Story की Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Zobox Success Story की Information मिल सके। ऐसे ही ओर भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारा Business पेज जरूर विजिट करें।

 

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Popular Category

Popular Category