Blog Details

BharatGPT Launch Date

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

BharatGPT Launch Date: आज के समय में Technology ने बहुत ज्यादा विकास कर लिया हैं और यही कारण हैं कि हमे दुनिया में आज कई सारे AI यानी Artificial Intelligence Tool देखने के लिए मिल रहे है। Internet पर आ रहे AI Tools की मदद से हम अपने कई सारे काम सिर्फ एक ही Click में करवा सकते है।

Internet पर Chat GPT AI Tool के बारे में कभी न कभी जरूर सुना होगा, Chat GPT एक ऐसा Artificial Intelligence हैं जिससे आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और ये AI आपके हर सवाल का जवाब सिर्फ कुछ चंद सैकंडो में आपको दे देता है। इसके आलावा ChatGPT पर कई ओर तरह-तरह की चीजे भी कर सकते है।  

फिर भी कई चीजों में ChatGPT अभी बहुत पीछे हैं जैसे- अन्य भाषाओ में काम करना आदि। इसलिए इसी चीज के कारण अब भारत के सबसे आमिर व्यक्ति मुकेश अम्बानी इस AI के दुनिया में कदम रखने वाले हैं ताकि AI दुनिया में बेहतरीन चीजे लेकर आयी जा सके। इसी कारण मुकेश अम्बानी की Company Jio बहुत जल्द भारत का AI Tool BharatGPT लेकर आने वाली है।

BharatGPT Launch Date
BharatGPT Launch Date

क्या हैं BharatGPT?

BharatGPT एक Multi language AI मॉडल हैं जिससे आप किसी भी भाषा में अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और इसके आलावा आप BharatGPT से Coding, Content Writing, Math के सवाल आदि चीजों के भी काम करवा सकते है। BharatGPT को बनाने का काम इस समय चल रहा हैं और इसे बनाने के लिए Reliance Jio काम कर रही है।

अभी हाल ही में Reliance Jio Company के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने सालाना होने वाले TechFest में BharatGPT की जानकारी सभी के साथ Share की है।

TechFest में आकाश अम्बानी ने BharatGPT की घोषणा करते हुए कहा हैं कि AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तो है ही, इसके साथ इसे all Included भी कहा जा सकता है। “हम लोग language Models और Generative AI की मदद से नई शुरुआत करने जा रहे है।”

 

IIT Bombay के साथ मिलकर BharatGPT बना रहे हैं 

Reliance Jio के चेयरपर्सन आकाश अम्बानी ने साथ में ये भी बताया हैं कि इनकी Company BharatGPT को बनाने के लिए 2014 से काम कर रही हैं और इसमें इनके साथ पार्टनरशिप में IIT Bombay भी काम कर रहा हैं ताकि रिलायंस भारत वासियो के लिए देश का AI Tool बना सके।

इसके आलावा आकाश अम्बानी ने बताया कि इस Tool का भारत में हर Company अपने Business के लिए इस्तमाल कर पाएगी और रिलायंस Jio भी आने वाले समय में जो Products लाने वाली हैं उसमे भी आपको AI का इस्तमाल करने का Option दिया जायेगा।

 

इस दिन होगा BharatGPT launch (BharatGPT Launch Date) 

BharatGPT Launch Date की बात करें तो अभी तक कोई पक्की Date इसे launch करने की सामने नहीं आयी हैं और ना ही आकाश अम्बानी ने अभी तक इसके launch Date के बारे में कोई जानकारी किसी से Share की है।

पर मीडिया Reports के अनुसार BharatGPT को आप अगले साल के अंत तक Internet  पर देख सकते हैं यानी रिलायंस Jio इसे अगले साल तक launch कर सकती है। साथ ही में आपको बता दें कि BharatGPT अपने launch के बाद ChatGPT की छुट्टी भी कर सकता हैं क्योकि आपको BharatGPT में कई तरह के नए Features मिलेंगे।

 

इन्हे भी पढ़े –

Azad Engineering Share

Itel A70 Launch Date in India

Captain Vijayakanth passes away

Credo Brands IPO Listing

 

Popular Category

Popular Category