Blog Details

Train Food Through WhatsApp

Train Food Through WhatsApp: इस तरह मंगवाए WhatsApp से अपनी ट्रेन सीट पर खाना!

Train Food Through WhatsApp: हमारे देश भारत में ज्यादातर लोग Train द्वारा journey करना पसंद करते हैं और कई लोग तो Train के अंदर 12-12 घंटो तक journey करते हैं। अब ऐसे में कई सारे लोगो को Train के अंदर भूख लग जाती हैं, जहाँ कई बार Train के अंदर खाना ऑर्डर करना थोड़ा difficult हो जाता हैं।

पर अब Train के अंदर खाना ऑर्डर करने में बेहद ही आसान बन चूका हैं, Indian Railways अपने यात्रियों के लिए नयी नयी सुविधा लाती रहती हैं जिससे Train में journey करने वालो का journey अच्छा हो सके। ऐसे ही Indian Railways ने अपने Train यात्रियों के लिए Train Food Through WhatsApp की सुविधा शुरू की हैं।

Train Food Through WhatsApp
Train Food Through WhatsApp

इस सुविधा की हेल्प से आप easily ओनली WhatsApp के जरिए ही अपनी Train seat पर बैठकर रेलवे Authorised restaurant से अपने seat पर ही खाना मंगवा सकते हैं, जिसके लिए आपको अपनी seat से उठकर कही जाना भी नहीं पड़ेगा। तो चलिए अब हम जानते हैं कि Train Food Through WhatsApp आप कैसे कर सकते हैं।

 

Train Food Through WhatsApp ऐसे होगा!

अगर आप Train में अपनी seat पर बैठकर WhatsApp के जरिये खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे स्टेप by स्टेप समझाकर Information दी हुई हैं।

  • सबसे पहले आपको IRCTC eCatering के Official WhatsApp नंबर +91 87500 01323 को अपने फ़ोन में सेव करना हैं।
  • अब आपको इस सेव किए हुए नंबर पर अपना PNR नंबर को send कर देना हैं। जिसके बाद आपको तुरंत IRCTC की तरफ से एक Link आ जाएगी जिसके जरिये आप अपनी seat पर खाना मंगवा सकते हैं।
Train Food Through WhatsApp
Train Food Through WhatsApp
  • WhatsApp मैसेज पर आये लिंक पर Click करते ही आपको जिस station पर खाना चाहिए उसे Select करें और आपको जो भी खाना अपनी seat पर मंगवाना हैं उसे चुन लें।
  • इसके जब आप अपना Order कर देंगे, तब जिस station पर आपको खाना चाहिए उस station पर आपकी seat पर खुद खाना आ जाएगा। आपको इसके लिए कही भी जाना नहीं पड़ेगा।

इस तरीके से आप बेहद ही easily Train Food Through WhatsApp अपनी seat पर ही आर्डर कर सकते हैं।

 

इतने लोग उठा रहे हैं इसका Benefit : Train Food Through WhatsApp

हम आपकी Information के लिए बता दें कि जब से Indian Railways ने Train Food Through WhatsApp सुविधा को शुरू किया हैं, इस सुविधा का Benefit प्रतिदिन हज़ारो लोग ले रहे हैं और अपनी seat पर ही WhatsApp के जरिये खाना आर्डर कर रहे हैं।

Train Food Through WhatsApp
Train Food Through WhatsApp

इसके आलावा Indian Railways अपनी eCatering Facility के तहत Daily 50,000+ से ज्यादा खाने को यात्रियों की Train seat पर Delivered करता हैं। रेलवे की इस eCatering Facility में लगभग आपको हर तरह के व्यंजन खाने के लिए मिल जाते हैं, इसलिए यदि आप Train के अंदर खाना मंगवाना चाहते हैं तो IRCTC की eCatering Facility का जरूर यूज़ करें।

 

 

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Train Food Through WhatsApp की Information मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी Train Food Through WhatsApp की Information मिल सके।

 

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Top 10 Features Tata Punch EV देख उड़ जाएंगे आपके होश, ये रही सभी जानकारी

Dunki Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर डंकी मूवी का कहर!

Popular Category

Popular Category